कटनी. विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्रिका अमृतं जलम अभियान के तहत कटनी नदी को निर्मल बनाने सैकड़ों लोग सुबह से श्रमदान करने पहुंचे। पत्रिका के साथ नेहरू युवा केन्द्र, काव्या फाउंडेशन, मां जालपा परमार्थ सेवा समिति, मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन के सदस्यों सहित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि सुबह 7 बजे से कटनी नदी के गाटरघाट में एकत्र हुए और श्रमदान कर जमा कचरा हटाने के साथ ही मानव श्रंखला बनाकर कचरे को नदी से दूर भेजा गया। दो घंटे तक चले श्रमदान में लोगों ने नदी में फेंकी गई पूजन सामग्री, पॉलीथिन व अन्य कचरे को हटाने पसीना बहाया।
जलस्त्रोंतों को नहीं करेंगे गंदा
कटनी नदी की सफाई के साथ ही लोगों ने जल व पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ ली। नील शर्मा ने लोगों को जलस्त्रोतों को गंदा न करने, जल बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम करने की शपथ दिलाई। साथ ही लोगों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया।
ये रहे शामिल
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के राजकुमार अग्रवाल, समाजसेवी मंजूषा गौतम, माधवनगर युवा विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष राजा जगवानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक तरुण साहू, अमित गर्ग, प्रशांत मिश्रा, जय द्विवेदी, अमित साकेत, धीरेंद्र द्विवेदी, दीपक,कृष्णा, दीपक गौतम, सुनील सिंह, कपिल, प्रशांत मिश्रा, अनुराग दुबे, हर्ष नामदेव, हिमांशु साहू सहित अन्य जन मौजूद थे।