कटनी. जिले में रविवार दोपहर गरज-चमक के बीच जोरदार बारिश हुई। जिला मुख्यालय में एनेकजे क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे। इसी तरह की स्थिति रीठी तहसील क्षेत्र की रही। करीब आधे घन्टे की जोरदार बारिश हुई। बेमौसम हुई बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को हो रहा है। खेतों में पकी फसल कटने के लिए खड़ी है, जो खराब हो रही है।