खंडवा. कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में केक काट रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। मंगलवार की रात हुई इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। घायल को उसके साथी जिला अस्पताल लेकर आए जहां पुलिस ने पीडि़त के बयान दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।
टीआइ बलराम ङ्क्षसह राठौर ने बताया कि हितेश सारसर पिता विनोद अपने कुछ साथियों के साथ था। तभी चंपा ताबला के पास रहने वाला राहुल काजले आया और उसने हितेश के पेट में चाकू मार दिया। दोनों के बीच पुराना विवाद था। इस मामले में एक चश्मदीद युवक ने पुलिस को घटना बताई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने चार बाइक चोर बदमाश को किया गिरफ्तार
खरगोन. खरगोन पुलिस ने बाइक चोर चार बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से तीन बाइक भी बरामद की है। उक्त कार्रवाई वाहन चैकिंग के दौरान की गई। जानकारी के अनुसार चार फरवरी को बिस्टान रोड सुंदर नगर निवासी अब्दुला ने बाइक (एमपी .10.एमजे .8644 ) चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसके आधार पर केस दर्ज किया था।
प्रकरण विवेचना के दौरान पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन चोरी कर ले जाते मिला। उक्त हुलिये के व्यक्ति को वाहन चैकिंग के दौरान बस स्टैंड से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम तालिब उर्फ तालिया पिता मेहबूब पटेल निवासी राजेन्द्र नगर खरगोन बताया। बाइक चोरी मामले में उसने साथी मुबारिक उर्फ कटु पिता शेख हबीब निवासी अमन नगर खरगोन, जिब्राहील हुसैन निवासी संजय नगर खरगोन, अकबर अय्युब खान निवासी संजय नगर खरगोन के नाम भी बताए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन बाइक बरामद की। अन्य बाइक चोरी मामले में पूछताछ जारी है।