बुरहानपुर. नगर निगम कार्यालय के सामने नेहरू स्टेडियम की दीवार से लगी सरकारी जमीन को जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया। यहां पर 4 से अधिक टपरे बनाए गए थे। जमीन संजीवनी क्लीनिक के लिए स्वीकृत होने पर तहसीलदार, पुलिस बल की मौजूदगी में निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई का जमकर विरोध भी हुआ। शुक्रवार दोपहर 2 बजे निगम अफसरों का अमला अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे तो काफी विरोध का सामना करना पड़ा। टीन शेड के टपरे बनाकर निवास कर रहे परिवार के लोगों ने कार्रवाई का विरोध कर खाली करने से इनकार कर दिया तो महिला पुलिस एवं जवानों की मदद से अतिक्रमणकारियों को हटाकर जेसीबी से टपरे तोड़े गए। एक टपरे से अफसरों ने उन्हें सामान हटाने के लिए समय दिया। सामान हटाने के बाद जेसीबी चलाकर 4 टपरे तोडऩे के बाद टीन शेड् को ट्रॉली में डालकर निगम के अफसर लेकर रवाना हो गए।
क्लीनिक के लिए जगह स्वीकृत : निगम के कार्यपालन यंत्री विशाल मोहे ने कहा कि राजीव नगर क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत है। कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएचओ सहित आयुक्त ने निगम कार्यालय के सामने की जमीन पर निर्माण के लिए स्वीकृति दी। लेकिन अतिक्रमण होने से पहले नोटिस जारी किया गया था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर तहसीलदार रामलाल पगारे, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
परिवार कहां जाएगा
परिवार की महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया। सुशीला बाई ने कहा कि यहां बेटी राधा और जवाई भारत रहता था। पुराने अस्पताल से जमीन खाली कराने के बाद हमें यहां पर जगह दी गई थी। ये टपरे भी तोड़ दिए जा रहे हैं। हमारा परिवार कहा जाएगा।