खंडवा. सिधी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिधी समाज द्वारा सुबह वाहन रैली निकाली गई। पहली बार वाहन रैली में महिलाएं, युवतियां, बच्चे भी शामिल हुए। रैली के दौरान आयोलाल, झूलेलाल के नारों से शहर गूंज उठा। शाम को श्री झूलेलाल मंदिर में महाआरती के साथ भंडारा प्रसादी का भी आयोजन हुआ। इस दौरान अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान के 100
वर्ष पूर्ण होने पर समाजजनों ने श्रद्धांजलि दी।
श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के संयुक्त तत्वावधान में ङ्क्षसधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर से वाहन रैली नगर में निकाली गई। विभिन्न संगठनों ने जगह जगह रैली का पुष्प वर्षा से स्वागत कर प्रसादी का वितरण किया गया। वाहन रैली में मातृशक्ति हाथों में भगवा ध्वजा एवं सफेद सलवार सूट के साथ भगवा दुपट्टा पहनकर श्री झूलेलाल के जयकारों लगा रही थी। शहर में भ्रमण के बाद वाहन रैली श्री झूलेलाल मंदिर पहुंची। शाम को यहां महाआरती के आयोजन के साथ भंडारा प्रसादी का आयोजन भी हुआ। इसके पूर्व बुधवार रात को समाजजनों ने आतिशबाजी भी की। रैली में मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, सचिव रजत मंगवानी, गेहीराम सितलानी, नानकराम चंदवानी, हरीश आसवानी, रवि गिदवानी, मनोहर सबनानी, लेखराज हेमवानी, प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, निर्मल मंगवानी, चंद्रलाल वाधवा, वार्ड पार्षद कोमल सुनील लालवानी, मनीष मालानी, राहुल गेलानी, प. श्याम शर्मा, अनिल सबनानी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सदस्य मौजूद थे।