14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

कर्नाटक जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

विधायक ने कहा- परिवर्तन की लहर शुरू, मप्र के साथ लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगी

Google source verification

खरगोन. कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आए। कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला। इसकी खुशी जिला मुख्यालय पर भी मनाई। विधायक रवि जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में आतिशबाजी की। जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं ने चेहरों पर बजरंगबली के मुखौटे लगाए और हवा में गदा लहराई।
विधायक जोशी ने कहा- कर्नाटक चुनाव परिणामों से नफरत का बाजार बंद हुआ है। यह जीत एतिहासिक है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद परिवर्तन की लहर शुरु हो गई है जो मप्र के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगी। दोपहर 3 बजे विधायक रवि जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि नाईक, शहर अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी टॉउन हॉल स्थित गंाधी प्रतिमा पहुंचे। यहां गांधीजी को माल्यार्पण कर जीत की खुशी मनाने की शुरुआत की। इसके बाद बस स्टैंड स्थित सोनी प्रतिमा स्थल पहुंचे। यहां आतिशबाजी की।
बड़वाह में भी मनाया जश्न
बड़वाह. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की खुशी नगर में भी मनाई गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जय स्तंभ चौराहा और बस स्टैंड स्थित कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ के कार्यालय पर इक_ा हुए पदाधिकारी ने भव्य आतिशबाजी ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते और मिठाइयां बांटते भी नजर आए। हाथों में पार्टी का झंडा और ब्लॉक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलेश रोकडिय़ा, त्रिलोक राठौड़, अशोक जैन, बागोद रमिंदरसिंह भाटिया, डोगरसिंह खंडाला, अनिल राय, प्रदीप सेठिया, रवि जैन, जितेंद्र पाटीदार, राजू गोहर, भूरु वर्मा, गुड्डू रावत, शहजाद खान, शखावत अली, जूजर अली, बद्री पटेल, अनिल कानूनगो, कमलेश सेन, किशोर काले आदि ने जीत का जश्न मनाया।
आतिशबाजी की, बांटी मिठाई
सनावद. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कर्नाटक में जीत पर बस बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। जिला सचिव रवि यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी से पूरा देश जुडऩा चाहता है और भाजपा की दोहरी नीति को जान चुका है। इसी कारण मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक की तरह नागरिक कांग्रेस की सरकार चुनकर भाजपा का सफाया करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला, विवेक विद्यार्थी, देवेंद्र काका, पार्षद पवन अरझरे, पवन इंगला, सोनू पेंटर, अनिल बारे, नकुल पटेल, आफताब हिलाल, जिला पंचायत सदस्य भरतलाल दोगाया, सुनील गुप्ता, द्वारकाप्रसाद दशोरे, सरफराज खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।