14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

च्वॉइस फिलिंग वाली स्कूल नहीं मिली तो नए शिक्षक उखड़े, किया हंगामा

सहायक संचालक बोले-मैं कोई मुल्जिम नहीं, मुझे न चिल्लाएं

Google source verification

खरगोन. शहर की कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के सभाकक्ष में शनिवार दोपहर 12 बजे हंगामेदार हालात बन गए। दरअसल यहां 262 नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग रखी गई थी। यहां से उन्हें नियुक्ति पत्र मिलना थे। शिक्षक पहुंचे, लेकिन हंगामेदार हालात तब बन गए जब विभागीय अफसरों ने यह बताया कि भगवानपुरा और झिरन्या ब्लॉक के रिक्त स्थानों पर ही पद्स्थापना की जाएगी। इस बात को सुनकर नव शिक्षक उखड़े।
उनका कहना था कि हमारा चयन भोपाल स्तर से मेरिट के आधार पर हुआ है। च्वाइस फिलिंग में स्कूल का चयन करने के बाद यहां आए हैं। अब दूसरी स्कूल में पदस्थापना नहीं लेंगे। इसी बात को लेकर अफसरों व नव शिक्षकों के बीच तीखी बहस हुई। माइक लेकर सहायक संचालक एबी गुप्ता ने कहा- आप मुझ पर मत चिल्लाइए। मैं कोई मुल्जिम नहीं हंू। आपको शोरगुल करना है तो बाहर चले जाइए। इसके जवाब में नव शिक्षकों ने कहा- हम भी खैरात में नौकरी लेने नहीं आए हैं। कड़े परिश्रम व मेहनत के बाद यह मौका मिला है। हंगामे के बीच किसी नव शिक्षक ने डायल 100 पर फोन कर दिया। पुलिस पहुंच गई। मामले की भनक लगते ही मप्र शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे और प्रक्रिया पर आपत्ति ली। आखिरकार विभागीय अफसरों ने अनाउंसमेंट कर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। मेरिट में आने वाले नव शिक्षक अंकित पाटीदार, सारिका सोलंकी, विजय पिपल्े, सरिता सोलंकी, प्रेमलता रतन आदि ने बताया तीन मार्च को भोपाल से आनलॉइन च्वाइस फिलिंग का विकल्प लेकर स्कूल चयन किए। अब यहां पहुंचे तो अफसरों ने बताया उस स्कूल में पहले से अतिशेष शिक्षक है। विकल्प में भगवानपुरा और झिरन्या के स्कूलों को पदस्थापना की बात कही। तो ऐसे में मेरिट में आना और च्वाइस फिलिंग का विकल्प देना इनका कोई औचित्य ही नहीं रह जाता।
करेंगे जनआंदोलन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाए हैं कि जिले जनजाति कार्य विभाग में नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध की जा रही है। जिन शिक्षकों के मेरिट में अधिक नंबर आए थे, वह स्कूल पाने से वंचित रह गए। उन्होंने चेतावनी दी है कि नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग नियमानुसार पारदर्शी तरीके से नहीं हुई तो कांग्रेस विभाग के खिलाफ जन आंदोलन करेगी।
ये है नव शिक्षकों की मांग
पद स्थापना के लिए पहुंची निधि बघेल, सुरभि सोनी, रानू मुवेल, सरिता आदि ने बताया जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दो दिन पूर्व काउसलिंग से अभ्यर्थियों को बिना मेरिट के आधार पर स्कूल आंवटित की गई थी, परन्तु कुछ स्कूलों मे पदों की रिक्तता न होने के कारण अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग नहीं दी गई। जिन स्कूलों में पद रिक्त थे यहां ज्वाइनिंग दे दी गई। दो दिन बाद उन्हें अन्य स्कूलों के ज्वाइनिंग लेटर दिए, इसकी जानकारी पोर्टल पर नहीं डाली गई। नव शिक्षकों की मांग है कि ऑफ लाइन काउंसलिंग में सभी अभ्यर्थियों जिनकी ज्वाईनिंग हो गई है उन्हें पून: काउंसलिंग में लिया जाकर मेरिट व्यवस्था के अनुसार स्कूल आवंटित किया जाए। या पुन: पूर्व में आवंटित स्कूलों में ज्वाइनिंग कराई जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो शासन द्वारा निर्धारित मेरिट व्यवस्था का खुलेआम उल्लंघन होगा और स्कूल आंवटन में धांधली होने की पूर्ण संभावना है।