14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

नवनियुक्त शिक्षकों की पदस्थापना के लिए एसी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी

सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य से मिले

Google source verification

खरगोन. जिले में अटकी 262 नवनियुक्त शिक्षकों की पद स्थापना का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा। 15 अप्रेल को काउंसिंग निरस्त करने के बाद अब तक शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र नहीं दिए गए हैं। इसकी मांग को लेकर बुधवार को नव नियुक्त शिक्षक फिर जनजाति कार्य विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यालय के बाहर जमा हो गए। इस बीच सहायक संचालक एबी गुप्ता ने उनसे कहा- भोपाल से तारीख तय होने के बाद ही काउंसलिंग होगी। लेकिन नवनियुक्त शिक्षक नहीं माने। आखिर में सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य से मुलाकात की। उनके आश्वासन पर नव नियुक्त शिक्षक लौटे।
एसी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया काउंसलिंग निरस्त कर अधर में लटका दिया है। उनका कहना था कि हमारा चयन भोपाल स्तर से मेरिट के आधार पर हुआ है। च्वाइस फिलिंग में स्कूल का चयन करने के बाद अब तक पद स्थापना नहीं हुई है। सहायक संचालक ने उन्हें समझाया कि आपकी नौकरी पक्की है। जब भी भोपाल से तारीख तय होगी आपको दो दिन पहले सूचना देंगे। अभी जबरन परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य से मिले
परिसर में जमा हुए अभ्यर्थियों को सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य से अंदर चैंबर में बुलाया। यहां समझाइश दी कि अपनी पद स्थापना के लिए लगातार भोपाल बात कर रहे हैं। आप निश्चिंत रहे। जैसे ही भोपाल से तारीख तय होगी आपको दो दिन पूर्व सूचना देंगे। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने आशंका भी जताई कि कहीं नौकरी से हाथ न धोना पड़े। इस पर सहायक आयुक्त ने उन्हें कहा-आप किसी भी तरह के तनाव में न रहे। आपकी नौकरी पक्की है। सहायक आयुक्त से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर इसी मामले को लेकर ज्ञापन देकर पद स्थापना जल्द देने की मांग की।