खंडवा. मोघट थाना क्षेत्र के खानशाहवली में बीच बाजार अधिवक्ता पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे जकरिया मस्जिद के पास नागचून रोड की है। घटना के बाद बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले। घायल अधिवक्ता ने पीछा भी किया, लेकिन खून अधिक बहने से ज्यादा दूर नहीं जा पाए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें बदमाश भागते दिख रहे हैं। वहीं, अधिवक्ता संघ ने एसपी को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई करने और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा। छीपा कॉलोनी गोसिया मस्जिद के पास रहने वाले अधिवक्ता इरशाद पिता अब्दुल रहमान (48) रोज की तरह ही बाइक पर कोर्ट जाने के लिए घर से निकले। मेन रोड पर आते ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक उनके नजदीक पहुंचे। इरशाद खान कुछ समझ पाते इससे पहले पीछे बैठे बदमाश ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। पहला वार खाली गया, लेकिन बदमाश मारने की नीयत से आए थे, इसलिए दूसरा वार भी कर दिया, जो इरशाद खान की जांघ पर लगा। इसके बाद बदमाश भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल में भर्ती घायल इरशाद खान ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन कुछ माह पहले क्षेत्र के एक युवक ने उन्हें बताया था कि उनके नाम की किसी ने सुपारी दी है।
अधिवक्ता संघ ने जताया रोष
घटना के बाद अधिवक्ताओं की जिला अस्पताल में भीड़ लग गई। मामले में पुलिस ने तुरंत ही घायल के बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। इधर शाम को अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हमलावरों को पकडऩे और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
बदमाशों की तलाश जारी
सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिख रहे हैं, आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
ब्रजभूषण हिरवे, टीआई मोघट थाना