खंडवाः भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान खंडवा दौरे पर पहुंचे, जहां चौहान से देश में मोदी लहर को लेकर सवाल किया। इतना सुनते ही नंदकुमार चौहान भड़क गए और सवाल किसी पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी का बताते हुए कहा कि, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देश में मोदी की लहर है और लहर ही नहीं बल्कि तूफान है। पूरा देश मोदी जी के साथ खड़ा है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने नंदकुमार सिंह चौहान को सातवी बार यहा से प्रत्याशी बनाया है। 5वीं बार यहां से सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में भी सांसद हैं। देखें खबर से संबंधित वीडियो…।