14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

धारा 144 लागू, घरों में ही रहे सीवल गांव के लोग, परीक्षाएं स्थगित

नेपा के लोगों में आक्रोश, दिया धरना

Google source verification

नेपानगर (बुरहानपुर). नेपा थाने में हमले के बाद पुलिस ने शनिवार को जवाबी कार्यवाही की। लेकिन नेपानगर में हमले का गुस्सा देखने को मिला। दिनभर पूरा बाजार बंद रहा। सर्वदलीय समिति के लोग धरने पर बैठे। पुलिस ने सीवल और चारणवाड़ी में जहां हमलावरों के मकान तोड़े वहां धारा 144 लागू कर दी गई। हवा फायङ्क्षरग भी चली। लोग दिनभर घरों में दुबके रहे। यहां तक सीवल में कक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं और सातवीं के बच्चों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। अब इनकी परीक्षाएं आगे ली जाएगी। शनिवार को दिनभर नेपानगर और आसपास के गांव पुलिस छावनी में तब्दील दिखे। पुलिस के सायरन की आवाज और जेसीबी से धड़ाधड़ टूटते मकानों की कार्यवाही चलती रही। पुलिस की कार्रवाई के दौरान गांव में सन्नाटा रहा। कार्यवाही के लिए पुलिस ने चार जिलों से एक हजार से अधिक की संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया। कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावरों के मकान तोडऩे की कार्यवाही की।
जेसीबी से ढहाए 18 मकान, पांच आरोपी राउंडअप
नगर से करीब 5 किमी दूर ग्राम सीवल में यह कार्यवाही की। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 9 घंटे में 13 मकानों को जेसीबी से तोड़ दिया। गांव में सबसे पहले 5 अतिक्रमणकारियांं के मकान तोड़े। इसमें सुडया और हेमा मेघवाल भी शामिल है। हेमा के कुल 3 मकान थे। जबकि चारणवाड़ी में भी 19 अतिक्रमणकारियों के मकान थे, लेकिन 13 अवैध की श्रेणी में चिन्हित किए गए थे। इसलिए पुलिस ने उन्हें जेसीबी से जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान ही कुछ अतिक्रमणकारियों की महिलाएं पुलिस की कार्यवाही का विरोध करने लगी। पुलिस ने समझाइश दी, लेकिन जब विवाद बढ़ा तो पुलिस ने 13 महिलाओं को हिरासत में लेकर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया।
इन आरोपियों को छुड़ा ले गए थे हमलावर
गौरतलब है कि गुरूवार रात करीब 3.30 बजे हमलावर थाने के लॉकअप में बंद हेमा मेघवाल, मदन पटेल, अनिल नामक युवक को छुड़ाकर ले गए थे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस के साथ बेरहमी से पीटा भी था।
यह बोले एसपी
एसपी राहुल कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के मकान तोड़े गए हैं। पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर यह कार्यवाही की है। कार्यवाही में बाधा डालने वाली 13 महिलाओं पर भी केस दर्ज किया है। वहीं पांच हमलावरों को राउंडअप किया है। इस तरह की हरकत यह करते हैं तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आगे भी प्लान कर रहे हैं। जल्द ही एक अच्छी कार्यवाही करके हम वापस लौटेंगे।
व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर जताया विरोध
शनिवार को नगर के व्यापाररियों ने सर्वदलीय समिति की मांग पर अपनी दुकानें बंद रखी। नेपा थाने के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया। बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली।
ऐसे चली कार्यवाही
सुबह 8 बजे एक हजार से अधिक पुलिस फोर्स ग्राम सीवल पहुंची। जाते ही एनाउंसमेंट कराया कि यहां धारा 144 लागू कर दी गई है इसलिए लोग घरों से बाहर न निकलें। करीब 20 से अधिक पुलिस वाहन थे। पुलिस, एसएएफ के जवान गांव में सर्चिंग करते रहे।