6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

वीडियो स्टोरी : चर्चाओं में पूर्व प्राध्यापक, मंच पर लगाए ठुमके तो बजी तालियां

-सालों पहले पीजी कॉलेज में ही पढ़ाते थे, वीआरएस लेकर उसी कॉलेज में लिया प्रवेश, स्नेह सम्मेलन में जमाया रंग

Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Feb 22, 2024

खरगोन.
अनोखे डांस स्टेप की वजह से पीजी कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक इन दिनों युवाओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल पीजी कॉलेज में तीन दिनी स्नेह सम्मेलन हो रहा है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उस समय युवा विद्यार्थियों को उत्साह सातवें आसमान पर जा पहुंचा जब मंच पर पूर्व प्राध्यापक डीएस भावरे भावरे ने फिल्मी गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। उनके मंच तक पहुंचने की कहानी भी दिलचस्प है। भावरे सात साल पहले तक पीजी कॉलेज में प्राध्यापक थे। वीआरएस लेकर अब इसी कॉलेज में एमएसडब्ल्यू संकाय में प्रवेश लेकर विद्यार्थी बन गए हैं। इसी नाते स्नेह सम्मेलन में सहभागिता की और युवा विद्यार्थियों के बीच फिल्मी गीतों पर मंच साजा किया। कॉलेज गलियारों में इन दिनों उन्हीं की चर्चाएं चल रही है।
पीजी कॉलेज परिसर में स्नेह सम्मेलन के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। नृत्य गायन, मूक अभिनय, कविता पाठ जैसी विधाओं के जरिए विद्यार्थियों ने ने राष्ट्र भक्ति, जनजातीय संस्कृति, शिक्षा बढ़ावा आदि विषयों पर रंगारंग प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। नृत्य के जरिए विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति की छटा बिखरी वहीं नाटक के जरिए शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अफसर जवानों सहित मौजूद रहे। तीन दिनी आयोजन का समापन गुरुवार को होगा। पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, जंगल वाला, आमू आदिवासी, आपणा आदिवासी जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी। अपने सपनों से नहीं सपनों के लिए लड़े… जैसे प्रेरणात्मक स्वरचित काव्य का पाठ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक कानूननगो रहे। प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने अध्यक्षता की। स्वागत भाषण वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शैल जोशी ने दिया। स्नेह सम्मलेन प्रभारी डॉ. जीएस चौहान ने आभार माना। संचालन वरिष्ठ अध्यापक डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. रंजीता पाटीदार, प्रो. ऐश्वर्या दिलावरे, प्रो. संजय कोचक ने किया।
पुरस्कार समारोह आज, इन्हें करेंगे सम्मानित
स्नेह सम्मेलन का समापन गुरुवार को होगा। इसमें वर्षभर एनएसएस, एनसीसी, क्रीड़ा विभाग, मतदान जागरूकता, समाज कार्य विभाग, शोध कार्य, आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम के विजेता, सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित करेंगे।