बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण महानगर समेत हावड़ा और अन्य स्थानों में जमकर बरसात हो रही है। अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना पहले ही जताई गई है। बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस से राहत मिली। कोलकाता में शुक्रवार को अधिकतम 28.4 न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश के चलते महानगर के सीआर एवेन्यू समेत एमजी रोड, सूर्यसेन स्ट्रीट आदि स्थानों में जलजमाव से लोगों को खासी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता ही नहीं, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश का अनुमान है। विभाग के अनुसार निम्न दबाव का स्थान उत्तरी बांग्लादेश में केंद्रित है जो धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह अगले दो से तीन दिनों में बंगाल से गुजरते हुए झारखंड तक पहुंचेगा। इसके असर से शनिवार से जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाडग़्राम, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्दवान में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। रविवार को दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के साथ हुगली, मेदिनीपुर, झाडग़्राम, पुरुलिया, बांकुरा जिलों में भारी बारिश की संभावना है।