महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में दीपावली प्रीति सम्मेलन की अध्यक्षता समाजसेवी बुधमल बेहड़ ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद विजय कुमार ओझा एवं मुख्य वक्ता रमेश कुमार रतावा थे। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रदीप सूंटवाल ने शुभकामना दी। मुख्य वक्ता रमेश कुमार रतावा ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा के प्रचार और संस्कार के साथ नई पीढ़ी को हर क्षेत्र के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। संचालन साहित्यकार बंशीधर शर्मा ने किया। इंदर काकड़ा, मुकेश पलोड़ समेत सीताराम तिवाड़ी, विजय कुमार रतावा, मालचंद बेहड़, आशाराम काकड़ा, कमल आसोपा सक्रिय रहे।