BENGAL WEATHER UPDATE 2023-कोलकाता। महानगर समेत दक्षिण बंगाल में गुरुवार दोपहर बिजली गिरने से 14 की मौत हुई। हावड़ा, मुर्शिदाबाद, पूर्व बद्र्धमान, मेदिनीपुर में तेज हवा के साथ बरसात हुई। बिजली की गर्जना के साथ तेज बरसात से कई जगह जलजमाव के हालात उत्पन्न हो गए। बड़ाबाजार, खिदिरपुर समेत कई स्थानों पर खासी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में गुरुवार को आंधी, बारिश के साथ आसमान से आफत बरसी। बिजली गिरने से दक्षिण बंगाल में 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। पश्चिम मेदिनीपुर में 3, पूर्व बद्र्धमान में 4, मुर्शिदाबाद में 2, हावड़ा में 3 और उत्तर 24 परगना जिले में 2 लोगों की मौत की जान चली गई। कोलकाता का पारा महज ढाई घंटे में लुढक़ गया। दोपहर 3 बजे तक अलीपुर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, दोपहर साढ़े पांच बजे तेज बारिश के कारण तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं आकाशीय बिजली मौत बनकर आ गिरी। पूर्व बर्दवान जिले के भातार के बेलेंदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंसूर अली शेख (35) की मौत हो गई। पूर्व बर्दवान के कालना अनुमंडल में बिजली गिरने से खोकोन शेख (40) की जान गई। खंडघोष के तोडक़ोना निवासी वासुदेव राय (52) की मौत हो गई। बर्दवान थाने के न्यूग्राम निवासी मफूजा बेगम (35) पर धान चुनने के दौरान बिजली गिरी। हावड़ा के आमत में 3 लोगों की मौत हो गई। 37 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल की मौत हो गई। बिजली गिरने से शेख जुल्फिकार नाम के 22 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई। पश्चिम मेदिनीपुर के केशपुर थाने के अंगुआ इलाके में वज्रपात से ममनी घोष की मौत हो गई। मेदिनीपुर कोतवाली थाना अंतर्गत शिरोमणि क्षेत्र में बिजली गिरने से बैद्यनाथ सरीन (55) की जान गई। पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना थाने के जादवनगर में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मुर्शिदाबाद के भरतपुर-2 प्रखंड के कग्राम में काम करते समय हबीब शेख (24) और नकबोस शेख (26) की जान गई। वहीं समसेरगंज थाने के लक्ष्मीनगर में बिजली गिरने से सलाउद्दीन शेख (21) ने दम तोड़ा।
—–
तेज उमस गर्मी से राहत
बारिश के बाद लोगों को तेज उमस गर्मी से राहत मिली। बोलपुर में ओलावृष्टि हुई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जीके दास ने कहा कि इस हफ्ते एक बार फिर आंधी आ सकती है।महाराष्ट्र पर चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की ओर बढ़ सकता है। झारखंड के ऊपर एक ऊपरी हवा का गर्त, बंगाल की खाड़ी से नमी की घुसपैठ के साथ करने के लिए तैयार है। दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में अगले दो दिनों तक गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। मालदह और दिनाजपुर में भी गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
–
हावड़ा में बारिश से कई इलाके जलमग्न
हावड़ा. हावड़ा शहर के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार शाम तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से हावड़ा नगर निगम के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखी गई। हावड़ा नगर निगम के उपचेयरमैन सैकत चौधरी ने कहा कि बारिश का पानी कहीं कहीं जमा हुआ। नालियों की सफाई जगह जगह होने की वजह से जमा पानी जल्द निकल गया। जानकारी के अनुसार हावड़ा नगर निगम क्षेत्र के पंचमतला रोड, बेलिलियस लेन, टिकियापाड़ा, एमसीपीसी लेन, धर्मशाला रोड. बनारस रोड, नस्कर पाड़ा रोड, गुहा रोड, बावनगाछी, कोना, बेलगछिया, दासनगर, इच्छापुर पानी टंकी और बाल्टिकुरी, शालीमार,शिवपुर के कुछ इलाकों में बारिश के बाद जलजमाव हुआ। लेकिन नालियां साफ होने की वजह से पानी जल्दी निकल गया।