CG Kondagaon News : मानसून विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी मनीष श्रीवास्तव पर लगाए गए आरोपों के विरोध में कांग्रेसियों ने स्थानीय बस स्टैंड परिसर के पास अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया। वहीं कोतवाली पहुंच मामला दर्ज करने थाना प्रभारी को सूचना दी। कांग्रेसी नेता मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि,मेरी छवि धूमिल करने के लिए जबरिया मेरे नाम का उपयोग सदन में किया गया है जिससे मैं आहत हूं। अजय चंद्राकर जी मुझसे उसी सदन में माफी मांगे यदि ऐसा उनके द्वारा नहीं किया जाता तो आने वाले समय में संभाग भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।