Kondagaon Breaking News : अपने खेत पर मक्का तोड़ रहे मां बेटे पर सोमवार की दोपहर अचानक हुये मौसम खराब के साथ ही आकाशिय बिजली गिरने से मां बेटे बुरी तरह से जख्मी हो गए वही जिला हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही बेटे ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक
छोटे भीरावण्ड के डोंगरीपारा में निवासी सुनील नेताम ने बताया कि, उनकी पत्नी,बेटा और उनके पिता घर से महज 200 मीटर की दूरी में अपने ही खेत में मक्का तोड़ने का काम कर रहे थे। उसी दौरान मौसम बदला और बारिश होना होने लगी। इसी बीच भीषण वज्रपात हुआ जिसके चपेट में उनकी पत्नी और 7 साल का मासूम अनेश्वर नेताम आ गया। बताया जा रहा है कि, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उनके बेटे के शरीर में आग लग गया था। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल गोबर का लेप लगा कर बुझाने की कोशिश की। इस हादसे में बालक बुरी तरह झुलस गया था। वहीं इस दर्दनाक घटना में उनकी पत्नी सूमली नेताम 35 वर्ष भी बुरी तरह घायल हो गई।