Kondagaon News : राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की जिला इकाई अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से स्थानीय एनसीसी मैदान में बेमियादी धरने पर बैठी हुई है। इसी बीच राज्य शासन ने पटवारियों के हड़ताल पर एस्मा लगा दिया है। बावजूद इसके हड़ताली पटवारियों के हौसले बुलंद है और वे जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहने की बात कह रहे हैं। संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत सील ने बताया कि, सरकार ने कम से कम यह तो मान लिया कि, पटवारियो की भूमिका सरकार में अहम है। हालांकि हमे अबतक एस्मा के संबंध में कोई सूचना नहीं मिला है वही अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिलाध्यक्ष नीलकंठ शार्दुल भी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पटवारियों की हड़ताल को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे थे।