कोरबा. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खूब जोश दिखाई दे रहा है। हर पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। जहां हर रोज नामांकन के दौरान रैली निकाली जा रही है, वहीं वार्डों व गलियों में झंडे, पंपलेट लगाए जा रहे हैं। पेड़ों पर पार्टी के बैनर व पोस्टर लगाए जा रहे हैं वहीं दीवारों पर स्टीकर भी चिपकाए जा रहे हैं। बैनर पोस्टर लगाने को लेकर भी कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक देखी जा रही है। वार्डों की गलियां पार्टी झंडे से अटी पड़ी है।