कोरबा. सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से टेंट का शामियाना फडफड़़ाने लगा। स्थिति यह हो गई कि शामियाने को संभालने कार्यकर्ता दौडऩे लगे। कुछ देर के लिए ग्रामीणों के बीच भी अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के विधायक प्रत्याशी ननकी राम कंवर के चुनाव प्रचार अभियान में रजगामार पहुंचे थे। सीएम अपने हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचे। जैसे ही हेलीकॉप्टर सभा स्थल के उपर पहुंचा। इसके पंखे की तजे हवाओं से टेंट के पर्दे उडऩे लगे और पूरा वातावरण लोग धूल-धूल हो गया। वहीं कार्यकर्ता टेंट संभालने में लग गए।
मंगलवार को ही रामपुर विधानसभा के रजगामार में सीएम डॉ रमन सिंह की सभा प्रस्तावित थी। हेलीकाफ्टर को करीब से देखने के लिए लोग आसमान में टकटकी लगाए बैठे थे। हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर सभी सभा स्थल के समीप बनाए गए हेलीपेड के समीप पहुंच गए। जैसे ही हेलीकॉप्टर जमीन के करीब पहुुंचा। इसके पंखे की तेज हवा से मैदान में धूल उडऩे लगी।
इससे बचने के लिए लोग दूर भागने लगे। कार्यक्रम में लगाए गए टेंट के पर्दे व कपड़े उडऩे लगे। इस बीच लोग धूल से सराबोर हो गए। हेलीकॉप्टर के नीचे उतरते ही लोग फिर सीएम डॉ रमन सिंह को देखने पास पहुंचे। सीएम जनता का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गए।