26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा

VIDEO : पम्प हाउस के पार्षद ने कहा कि हमारे वार्ड में कुछ ही समस्या, बाकि सब ठीक है

नेताजी की नापजोख : वार्ड क्रमांक 14 इसके पार्षद एमआईसी सदस्य है, फिर भी वार्ड में कुछ ही काम हुए है। आइये जाने पम्प हाउस के पार्षद ने क्या कहा...

Google source verification

कोरबा. वार्ड क्रमांक 14 पंपहाउस। पांच साल में जिस उम्मीद के साथ जनता ने बम्पर वोट के साथ कांग्रेस प्रत्याशी को यहां से जिताया था, फिर पार्षद को संगठन ने एमआइसी सदस्य भी बना दिया। अब जनता उतनी ही निराश पांच साल बाद भी है। दरअसल काम के मूलभूत कार्यो को लेकर जिस तरह की उदासीनता बरती गई है उससे लोगों में आक्रोश है। बस्ती की ना तो एक गली का निर्माण किया जा सका, ना तो अवैध खटाल को हटाया जा सका। इससे लोग नाराज हैं। पार्षद के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

READ MORE : टीपी नगर के पार्षद ने कहा की हम विपक्ष में इस लिए वार्ड में नहीं हो रहे काम
वार्ड की स्थिति बदतर हो चुकी है। सडक़ पर चलना मुश्किल हो चुका है। विकास के नाम पर चबूतरे पर टाइल्स लगवाई गई है। पुराने मंच पर रेलिंग लगवा दी गई है। इसके आलावा छठ घाट के नाम पर काम करवाया गया था। एक साल बाद वह भी जगह-जगह से टूट चुकी है। मूलभूत सुविधाओं को लेकर अधोंसंरचना के तहत कार्य स्वीकृत कराए गए थे। नई सरकार ने सभी कार्य को निरस्त कर दिया गया। अब स्थिति ये है कि समस्या कम हुई नहीं, लेकिन जो स्वीकृत थे वे भी नहीं हो सके।