कोरबा. होली त्योहार की रंग से सराबोर होने के लिए पूरा शहर तैयारी कर रहा है। इस पर्व पर रंग जमाने नगाड़े बजने लगे हैं। बाजार में नगाड़े धुन सुनते ही लोगों के पैर थम रहे है। लोग नगाड़े की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं गली-मोहल्ले व ग्रामीण क्षेत्र में नगाड़े की धुन और फाग गीत से माहौल होलीमय होने लगा है।