बैकुंठपुर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चैनपुर की लापरवाही के कारण बेमौसम बारिश मेें गुरुवार को बड़ी संख्या में बारदाना भीग गया। यह समिति एमसीबी कलेक्ट्रेट के बगल में स्थित है, जहां बारदाने को गोदाम के बरामदे में खुला रखा गया है। जिससे बुधवार और गुरुवार को लगातार रिमझिम बारिश में भीग रहा है। बेमौसम बारिश को ध्यान में रखकर कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने एक दिन पहले ही खाद्य अधिकारी एवं उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में तिरपाल, कैप कवर की व्यवस्था करने सख्त निर्देश दिए थे।