8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

जगतपुर में प्रचार वैन पहुंची, कैंप लगाकर जागरूक किया

साथ ही जरूरतमंद लोगों के आवेदन भरवाए गए।

Google source verification

बैकुंठपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत जगतपुर में ग्रामीणों ने आईईसी वैन का स्वागत किया। इस दौरान वैन में लगी एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना। वहीं कैंप के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। स्वास्थ्य, पशुधन विकास, प्रधानमंत्री पोषण, राजस्व, कृषि विकास तथा ग्रामीण आजीविका मिशन ने योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर जानकारी दी। साथ ही जरूरतमंद लोगों के आवेदन भरवाए गए। आयुष्मान भारत के तहत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत महतारी वंदन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के हितग्राहियों ने अपना अनुभव साझा किया। साथ ही धरती करे पुकार कार्यक्रम के तहत नाटक के माध्यम से जैविक खाद के लाभ के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। वहीं रासायनिक खाद से होने वाली हानि की जानकारी दी। इस दौरान सभी को 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में जिपं सदस्य वंदना राजवाड़े, जनपद सीइओ राधे श्याम मिरझा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।