बैकुंठपुर। गणतंत्र दिवस पर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने मिनी स्टेडियम पर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि गणतंत्र दिवस वह दिन है जिसे हम भारत के लोग, लोकतंत्र, विविधता और भारत की सामूहिक भावना के पर्व के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिनए भारत के अमृत काल में, 75वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ रही है। यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है। इस अवसर पर मैं महान नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाने वाली सभी विभूतियों को नमन करता हूं।