8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

जल जीवन मिशन: नल की धार पतली, बाल्टी भरने में 10 मिनट से अधिक लगता है समय

- कलेक्टर ने सोनहत ब्लॉक के दूरस्थ गांव में पहुंच कर पेयजल की जानकारी ली।

Google source verification

बैकुंठपुर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सोनहत विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर लंगेह ने ग्राम अमरा पहुंच कर ग्रामीणों से विभिन्न विषयों को लेकर बातचीत की और जल के महत्व को समझाया। साथ ही जल, जंगल, जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों के बारे में जानकारी दी। पंडोपारा निवासी छोटे लाल, दिलबश, पवन कुमार एवं अन्य ग्रामीणों से बात की। महिला राम बाई नल मेें पानी भरने आई थी। उनसे कहा कि दीदी पानी भरने के बाद नल को अवश्य बन्द करें। जिससे बेवजह पानी नहीं बहेगा। कलेक्टर से कहा कि अब घर के पास नल लगने से दूर जाकर पानी भरने की समस्या से छुटकारा मिल गया। साथ ही ग्राम भैंसवार में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन टंकी का निरीक्षण किया और ठेकेदार को शीघ्र टंकी निर्माण करने निर्देश दिए। ग्राम तर्रा, केवराबहरा व अन्य ग्रामों में सोलर स्थापना कार्य में तेजी लाने के्रडा विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि विभागीय मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण ठेकेदार मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत जहां नल कनेक्शन से पीने का पानी मिल रहा है। वहां नल में टोंटी लगाना भूल गए हैं। जिससे नल से जलापूर्ति करने पर पानी बेकार बहता है।

अकलासरई में निर्माण अधूरा, ठेकेदार का टेंडर निरस्त हुआ

कलेक्टर लंगेह ने ग्राम अकलासरई में जल जीवन मिशन के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान समय सीमा में कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई। मामले में ठेकेदार अभिषेक पाण्डेय के साथ अनुबंध को निरस्त करने निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि समय-सीमा के भीतर ठेकेदार को कार्य किया जाना था। जीवन से जुड़े मुद्दे पर इस तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।