बैकुंठपुर। सिख समाज के तत्वावधान में गुरुनानक जयंती से पहले रविवार को प्रभातफेरी निकाली जा रही है। सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में प्रभातफेरी की शुरुआत की और नगर के विभिन्न मार्ग से होकर गुरुद्वारा पहुंची। इस दौरान रास्ते में गुरु नानक की गीत संतनाम पढ़ मंतर सुनया नानक आया, नानक आया ल तारण गुरु नानक आया… से सुबह का माहौल भक्तिमय में हो गया।