8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

रिमझिम बारिश: धान की फसलों को नुकसान होगा, प्लास्टिक से ढके गए खेत-खलिहानों में

जिला स्तरीय कृषि मौसम केंद्र सलका ने मौसम को लेकर एलर्ट जारी किया है।

Google source verification

मौसम परिवर्तन के कारण मंगलवार को दिनभर रिमझिम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खेतों में कटकर रखी और खलिहानों में रखी फसलों को नुकसान होगा। हालांकि किसान कुछ खेत-खलिहानों में प्लास्टिक से ढककर बचाने की कोशिश में जुटे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और हवा का नया चक्रवात गुजरात से मध्यप्रदेश तक बनने के कारण कोरिया-एमसीबी में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे अन्नादाता चिंतित हैं। उनकी धान की फसलें खेत-खलिहानों में रखी है। वर्तमान में ६० फीसदी से अधिक धान फसलों की कटाई हो चुकी है और खेत-खलिहानों में रखी है। जिसे मिंजाई करने की तैयारी है। लेकिन बारिश में भीगने से नुकसान होगा। वहीं कुछ किसानों के खेतों में बारिश का पानी बहने लगा है। जिससे खेतों में कटकर पड़ी धान की फसल बर्बाद होगी। जिला स्तरीय कृषि मौसम केंद्र सलका ने मौसम को लेकर एलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिक पीआर बोबड़े ने कहा कि कोरिया में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। किसान को सुझाव है कि धान की कटी हुई फसलों को खुले खेतों में नहीं छोड़ें, सुरक्षित स्थानों या तिरपाल से ढककर रखें। बारिश के कारण धान भीगने से नुकसान हो सकता है।