बैकुंठपुर। ब्राह्मण समाज के युवक को गाली गलौज व मारपीट करने का मामला तूल पकड़ लिया है। ब्राह्मण समाज रविवार को सामाजिक बैठक कर सर्वसम्मति से रैली निकाली और सिटी कोतवाली का घेराव कर पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने मांग रखी। ब्राह्मण समाज कोरिया की अगुवाई में दोपहर को प्रेमाबाग मंदिर परिसर में आवश्यक बैठक हुई। इस दौरान समाज के युवकों ने अपने साथ हुए दुव्र्यवहार के लिए विस्तार से जानकारी दी। मामले में सभी एकमत होकर चर्चा की और मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, खडग़वां सहित विभिन्न शहर-जिलों से आए विप्रजनों ने अपनी बात रखी। जहां एकमत होकर पीडि़त युवाओं को वरिष्ठों के मार्गदर्शन के अनुसार आगे की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। वरिष्ठ सदस्य रविशंकर ने कहा कि यदि समाज के किसी भी व्यक्ति पर दुर्घटना होती है तो यह पूरे समाज पर आक्रमण माना जाए। पूरे समाज की ओर से एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा जाए। जिसमें समय सीमा तय कर आगे आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाए। वरिष्ठ सदस्य वेदांति तिवारी ने कहा कि समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाए और घटना को गंभीरता से लेकर आगे बढ़ा जाए। साथ ही सामाजिक सामंजस्य बनाकर आगे के आंदोलन की रूप रेखा बनाने की बात कही गई। सूरजपुर के अध्यक्ष अवस्थी कहा कि ब्राह्मण समाज कोरिया के प्रत्येक निर्णय पर सूरजपुर समाज साथ है। जो भी संगठन निर्णय लेगा। उसे सूरजपुर, मनेंद्रगढ़ सहित सभी जगहों पर एकजुट होकर परिणत किया जाएगा। इस दौरान रोहित कुमार दुबे, सुनील शर्मा, अभिषेक द्विवेदी, विकास दुबे, एसएस मिश्रा, आर पांडेय, धु्रवनाथ तिवारी, विपिन मिश्रा, अंजय तिवारी, राकेश पांडेय, गुरु प्रसाद दुबे, सुनील चौबे सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे।