बैकुंठपुर। पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव पर मारपीट का आरोप लगाकर एक युवक ने सिटी कोतवाली में शिकायत सौंपी है। ग्राम आंजोखुर्द निवासी किशन तिवारी ने शुक्रवार देर शाम को कोतवाली में शिकायत पत्र दिया है। जिसमें आरोप लगाया है कि १५ दिसंबर दोपहर करीब ३.३० बजे ग्राम नरसिंगपुर से अपने कार्यालय बैकुंठपुर जा रहा था। उसी समय पैलेस के पीछे महुआरी रोड पर पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव की गाड़ी खड़ी थी। जिसमें ड्राइवर सहित कई लोग सवार थे। जो गाड़ी से उतरते ही गाली गलौज करने के बाद बोले, तुझे फेसबुक में लिखने का बहुत शौक है। साथ ही पूर्व विधायक सिंहदेव कॉलर पकड़ खींची और बोलीं, अब बता और लिख। मामले को लेकर युवक सहित ब्राह्मण समाज के कुछ लोग देर शाम को कोतवाली पहुंचकर शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग रखी। इस दौरान थाना के सामने नारेबाजी की गई। प्रार्थी किशन तिवारी को एनएसयूआई का निष्कासित कार्यकर्ता बताया जा रहा है। खुद फेसबुक पेस्ट के माध्मय से एनएसयूआई से नोटिस मिलने का जिक्र कर चुका है। वहीं मामले में ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस युवक की ओर से सौंपी शिकायत की जांच करेगी।
गाली गलौज व मारपीट नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिख रहा था। इसलिए उसे समझाइश दी गई।
अंबिका सिंहदेव, पूर्व विधायक