आरकेपुरम थाना पुलिस ने हनी ट्रेप मामले में 2 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फरियादी को मसाज पार्लर पर सर्विस लेने की बात कहकर हनी ट्रेप में फंसाया था।
यह भी पढ़ें: नहर किनारे स्कूटी खड़ी कर महिला ने नहर में लगाई छलांग
थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया कि फरियादी बारां जिले के अटरू तहसील के बडौरा निवासी रमेश सोनी ने दी रिपोर्ट में बताया कि एक युवती ने जरिए वाट्सएप्प कॉल कर कहा कि नया मसाज पार्लर खुला है वहां पर सर्विस लेकर देखो। लडक़ी की जान पहचान होने से वह बताए पते पर कल्पना चावला सर्कल के पास एक घर पर पहुंच गया जहां कोई मसाज पार्लर नहीं मिला और कुछ देर बाद वहां चार युवक आए। उन्होंने बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर बंधक बनाकर 50 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और रात में घतोत्कच्छ चौराहा पर छोड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
यह भी पढ़ें: Murder: ढ़ाडदेवी के जंगल में पिकनिक मनाने गए युवक की हत्या
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए। सोमवार को मुखबीर की सूचना पर एएसआई फूल सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को तीन बत्ती सर्कल दादाबाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बारां कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपाल कॉलोनी निवासी कोमल शर्मा (21), अंकित शर्मा (23), बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोटिल्य नगर हाल कंसुआ अफोर्डेबल निवासी श्वेता सिंह (32), आरकेपुरम वॉम्बे योजना निवासी नवीन बैरवा (24) व कैथून थाना क्षेत्र के बनियानी निवासी मनोज मीना (31) को गिरफ्तार कर लिया गया।