कोटा. अपेक्षा इन्वेस्टमेंट (गु्रप) खोलकर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों से सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एसआईटी की टीम ने दो और आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी टीम गु्रप की महाठगी मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर ने बताया कि एसआईटी की टीम ने धोखाधड़ी मामले में बारां निवासी दिनेश चंद गुप्ता व कोटा की देवासीश सिटी निवासी सूर्यकांत गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सूर्यकांत गुप्ता अपेक्षा गु्रप की कंपनियों में डायरेक्टर व अपेक्षा के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में उपाध्यक्ष था। वहीं दिनेश गुप्ता शिक्षा विभाग बारां में वरिष्ठ सहायक है। इससे पहले एसआईटी टीम नायब तहसीलदार प्रदीप जैन को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इस पूरे मामले में अब तक कोटा शहर सहित पूरे हाड़ौती संभाग में 100 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।