26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Assembly Elections 2023…राजस्थान में वोटिंग में कोटा प्र​थम, जयपुर से भी आगे

प्रदेश में संभाग स्तरीय जिलों में मतदान में कोटा जिला प्रथम

Google source verification

कोटा. जिले ने मतदाता जागरूकता अभियान के बल पर जहां राजस्थान के सात संभाग स्तरीय जिलों में कोटा मतदान में अव्वल रहा है। गत विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में 1.37 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करते हुए 76.13 प्रतिशत मतदान दर्ज करवाया है।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी ममता तिवाड़ी ने बताया कि प्रदेश के सातों संभाग में कोटा जिला 76.13 प्रतिशत मतदान के साथ प्रथम स्थान पर है, जबकि 75.16 प्रतिशत के साथ जयपुर दूसरे स्थान पर व 74.13 प्रतिशत के साथ बीकानेर तीसरे स्थान पर रहा है।
कोटा कन्वर्जेंस के मॉडल पर चले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में दो दर्जन से अधिक नवाचारों को किया गया। सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भी कई गतिविधियां कोटा जिले में आयोजित करवाई गई।

शहरी क्षेत्र में मतदान की दिशा में अव्वल

प्रदेश में सर्वाधिक शहरी मतदान क्षेत्र कोटा में है। कोटा जिले में कुल मतदान केंद्र 1455 बनाए गए थे। जिनमें 764 शहरी क्षेत्र में एवं 691 ग्रामीण क्षेत्रों में बने। प्रायः शहरी वोटर को ग्रामीण वोटरों की तुलना में मतदान के मामले में उदासीन माना जाता है । ऐसे में स्वीप के प्रयासों से इस बार कोटा में मतदान गत बार की तुलना में ज्यादा रहा।