19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

जिला उद्योग केन्द्र मेंं कार्यरत अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिला उद्योग केन्द्र में सहायक प्रशासनिक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनोंं ने पुलिस को दी रिपोर्ट में उनकी हत्या का आशंका जताते हुई कार्रवाई की मांग की है।

Google source verification

कोटा. जिला उद्योग केन्द्र में सहायक प्रशासनिक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनोंं ने पुलिस को दी रिपोर्ट में उनकी हत्या का आशंका जताते हुई कार्रवाई की मांग की है। प्रतीक सिंह ने बताया कि बोरखेड़ा प्रताप नगर तृतीय निवासी उसके ससुर पुष्पेन्द्र सिंह राजावत जिला उद्योग केन्द्र में सहायक प्रशासनिक अधिकारी थे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे वह घर पर फोन छोडकऱ पैदल ही निकले थे। दोपहर तीन बजे करीब उसकी सास का फोन आया कि उसके पति पुष्पेन्द्र सिंह को दो जने बाइक से घर छोड़ गए हैं। उनकी सांस नहीं चल रही तथा पैर व शरीर में फफोले पड़े हैं। इस पर वह अपने ससुराल पहुंचा और पुष्पेन्द्र सिंह को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गएए जहां चिकिसकों ने मृत घोषित कर दिया। वहां से एमबीएस अस्पताल लेकर गएए जहां भी चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।

प्रतीक सिंह ने आरोप लगाया कि ससुर पुष्पेन्द्र सिंह थेगड़ा कब्रिस्तान के पास स्थित शराब ठेके पर थे। वहां से उन्हें दो जने बाइक पर बैठाकर घर के बाहर छोड़ गए। पुष्पेन्द्र की पत्नी ने बाइक सवार व्यक्ति से पूछा तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। पैर में घाव व फफोले के बारे में पूछा तो बताया कि बाइक के साइलेंसर से घाव हुआ। वो व्यक्ति पुष्पेन्द्र को छोडकऱ फटाफट निकल गए। प्रतीक सिंह ने उसके ससुर की हत्या की आशंका जताई है। उधर उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा है। परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।