कोटा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने फिर राज्य सरकार और प्रशासन पर हमला बोला है। राजावत ने पत्रिका से बातचीत में दो दिन पहले उन्हें भेजे गए समन पर कहा कि, सरकार को डर है कि मैं शांति भंग कर दूंगा। मैं सरकार को कहना चाहता हूं कि हम विपक्ष में हैं, कदम-कदम पर शांति भंग करेंगे। जनता की आवाज उठाना अगर शांति भंग है तो सरकार एक क्या 10 ऐसे समन भेजे, मैं डरने वाला नहीं हूं। छात्र राजनीति से लेकर अब तक प्रदेश की आधी जेले देख चुका हूं, जेल जाने से नहीं डरता।
किसान-गरीब सभी दुखी
राजावत ने कहा कि हम लम्बे समय से किसानों को रात की जगह दिन में बिजली देने का मुद्दा उठा रहे हैं लेकिन अधिकारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे । गरीब किसानों से मारपीट की जा रही है, जबरन उनकी वीसीआर भरी जा रही है। मैंने विरोध किया तो प्रशासन ने नोटिस भेज दिया।