15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Accident: कुन्हाड़ी रोटरी फ्लाईओवर पर वीडियों बनाने के चक्कर में कार पलटी

कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में कुन्हाड़ी चौराहा महाराणा प्रताप रोटरी फ्लाईओवर पर रविवार रात एक कार पलटी खा गई। दुर्घटना में कार में सवार एक युवक घायल हो गया।

Google source verification

कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में कुन्हाड़ी चौराहा महाराणा प्रताप रोटरी फ्लाईओवर पर रविवार रात एक कार पलटी खा गई। दुर्घटना में कार में सवार एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि वीडियों बनाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर 44.56 करोड़ से ज्यादा का सट्टा पकड़ा

प्रत्यक्षदर्शी शिवम कुमार कुमावत ने बताया कि रात 8.30 बजे बूंदी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार रोटरी फ्लाईओवर के ऊपर पलट गई। दुर्घटना होते ही मौके पर भीड़़ जमा हो गई। कार में 5 लोग सवार थे। भीड़ ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल एक युवक को ऑटो से एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्षतिग्रस्त कार को पुलिस जब्त कर थाने ले गई।

यह भी पढ़ें: छात्रा ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में अपने आप को परिवार पर बोझ बताया

वीडियो बनाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई
एसआई लक्ष्मण लाल ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे। चलती कार में महाराणा प्रताप की मूर्ति का वीडियों बनाने के दौरान कार पुलिया के डिवाइडर से जा टकराकर पलट गई। इसमें एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को अन्य साथी ऑटो से अस्पताल लेकर गए। अभी उनके नाम पते पता नहीं चले है।