कोटा. कोटा जिले की सुल्तानपुर थाना पुलिस ने आईपीएल किकेट मैच पर सट्टा लगाते एक आरोपी को पकड़ा है। विभिन्न मोबाइल एप पर 44 हजार 200 रुपए का हिसाब-किताब मिला है। 2 मोबाईल फोन को जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि आईपील किकेट मैच पर अवैध जुआ सटटा व आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम के लिए 6 मई को आरपीएस वृत इटावा शिवम जोशी मय जाप्ता व थाना सुल्तानपुर की पुलिस टीम ने पेट्रोल पम्प कोटा रोड सुल्तानपुर पर कार्रवाई की।
आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरापी भवनीत सिंह छबड़ा उर्फ राजन सरदार निवासी सुल्तानपुर को गिरफतार किया। उसके पास से विभिन्न मोबाइल एप पर 44 हजार 200 रुपए सट्टा के हिसाब किताब मिला। आरोपी से दो मोबाइल बरामद किए हैं।