कोटा. शिक्षा नगरी में कोचिंग छात्र-छात्राओं के आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल निवासी एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या की थी। उसके बाद ही बुधवार रात जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक और कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इस साल जनवरी से लेकर अब तक कोचिंग स्टूडेंट्स का यह 29 आत्महत्या का मामला है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के औरेई निवासी निशा यादव (22) ने बुधवार देर रात अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। निशा यादव महावीर नगर प्रथम स्थित एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर ही थी।
कोटा पहुंचे मृतका छात्रा के पिता अवशान सिंह ने मोर्चरी के बाहर बताया कि बुधवार को निशा ने फोन पर वीडियो कॉल पर उससे व परिजनों से बात की थी। उसने सबसे अच्छे से बात की थी। देर रात एक बजे करीब उसकी पत्नी अचानक उठी और उसने निशा के बारे में बात की। उसे चिंता हुई तो उसने देर रात ही निशा को फोन लगाया, लेकिन उसने नहीं उठाया। उसने कई बार फोन नहीं उठाया तो पत्नी ने हॉस्टल की वार्डन को फोन कर निशा से बात कराने को कहा। इस पर वार्डन निशा के कमरे तक गई, लेकिन कमरा बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी निशा से दरवाजा नहीं खोला तो उसने हॉस्टल संचालक को कॉल किया। हॉस्टल संचालक व उसकी पत्नी हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंच और कमरे का गेट तोड़ा। भीतर देखा तो निशा संदिग्ध हालत में मृत मिली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। उधर सूचना पर छात्रा के परिजन कोटा के लिए रात को ही रवाना हो गए। गुरुवार सुबह जवाहर नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।