कोटा. दीपावली पर फिजां में चहुंओर रोशनी की बरसात होगी। घर, दर व मंदिर दीयों की रोशनी से जगमग नजर आएंगे, आसमां रंग-बिरंगी आतिशबाजी से रोशन होगा। कहीं गगनभेदी आतिशबाजी की गूंज होगी, कहीं नन्हें मुन्ने फूलझड़ी चलाते नजर आएंगे। बाजार रंग बिरगी विभिन्न तरह की आतिशबाजी से सरोबार हो गए है। जगह-जगह आतिशबाजी की दुकानें सज गई है। इन पर देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। भीड़भाड़ के माहौल के बीच, बच्चे, नन्हें-मुन्ने, युवा आतिशबाजी खरीदने पहुंचे और मनपंसद की आतिशबाजी खरीदी।
दुकानदारों ने भी लोगों के रूझान के मुताबिक दुकानों को सजाया। 10 हजार पटाखे वाली लड़, भीत भड़क्के, पानी में जलने वाली माचिस समेत आतिशबाजी की ढेरों वैरायटीज दुकानों पर है। सुभाष चौक श्रीपुरा क्षेत्र में आतिशबाजी के विक्रेता हनी माखिजा के अनुसार के इस बार बाजार में पांच शॅट वाली पैंटा कलर्स आतिशबाजी विशेष आई है। यह आसमां में विविध रंग बिखेरेगी। फ्लावर पोट विशेष अनार हैं। हनी बताते हैं कि ये अनार यूनिक है।
ये विशेष रोशनी से दिल को बहलाएंगे। विक्रेता राजेश दयानी कहते हैं कि बच्चों के लिए भी कई विशेष पटाखें हैं, इनमें चकरी, साइरन टॉर्च,पॉप पॉप, मल्टीपरपज एरियल, दो से 240 आवाजों वाले पटाखे मिल रहे हैं। सस्ती-महंगी हर रेंज के पटाखे हैं। महज 5 से 10 रुपए की चिटपिटी से लेकर 2500 रुपए तक की लड़ व पटाखे बाजार में हैं।