Video: देवा गुर्जर के साथ सैलून में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
कोटा. रावतभाटा में कोटा बैरियर पर सोमवार शाम सैलून में बोराबास निवासी देवा गुर्जर की बदमाशों ने लाठियों व सरियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने फायर फी किए। हत्या के विरोध में कोटा एमबीएस अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम में मंगलवार सुबह से ही हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया था। वहीं मृतक के गांव बोराबास में ग्रामीणों ने कोटा रावतभाटा मार्ग अवरुद्ध कर रोडवेज बस में आग लगा दी। दिनभर हंगामें के बाद शाम 5 बजे शांति बहाल हुई। रावतभाटा में सैलून में