24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

vidio: अब तो राजस्थान का यह शहर मिनी दुबई बन गया

कोटा . राजस्थान फाउण्डेशन राजस्थान के बाहर देश के राज्यों में रहने वाले राजस्थानी मूल के लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है। यह बात फाउंडेशन के रेजीडेंट कमीश्नर धीरज श्रीवास्तव ने पत्रिका से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपने शहर से जुड़ाव होता है। वर्ष में एक दो-बार जरूर आता है। इन सबको देखते हुए एक वेबसाइट शुरू की है, जहां एनआरआई से सम्बिन्धत सुझाव दिए जा सकते हैं।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jun 03, 2023

कोटा . राजस्थान फाउण्डेशन राजस्थान के बाहर देश के राज्यों में रहने वाले राजस्थानी मूल के लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है। यह बात फाउंडेशन के रेजीडेंट कमीश्नर धीरज श्रीवास्तव ने पत्रिका से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपने शहर से जुड़ाव होता है। वर्ष में एक दो-बार जरूर आता है। इन सबको देखते हुए एक वेबसाइट शुरू की है, जहां एनआरआई से सम्बिन्धत सुझाव दिए जा सकते हैं।

सुझावों पर फाउण्डेशन कार्य करेगी। इसके अलावा एक प्रवासी कार्ड बनाया जाएगा। इसके माध्यम से कहीं कोई शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोटा अब पूरी तरह से बदल गया है। जिस तरह से यहां विकास हुआ है, इससे शहर की फिजां बदली है।

इसे दुनिया के श्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में रखा जा सकता है। श्रीवास्तव ने कोटा में हवाई सुविधा को लेकर कहा कि इस क्षेत्र में स्थानीय लीडर प्रयास कर रहे हैं, वह खुद भी इसकी जानकारी लेकर पहल करेंगे। वह मानते हैं कि कोचिंग व भविष्य में टूरिज्म में संभावनाओं को देखते हुए हवाई सेवा जरूरी है। इससे पहले समाज टूरिज्म से जुड़े लोगों ने श्रीवास्तव से कोटा में टूरिज्म को बढ़ाने के सम्बन्ध में आ रही बाधाओं पर चर्चा की व यहां के टूरिज्म प्लेसेस के बारे में बताया।

उद्योगपतियों ने बताई परेशानी

दी एसएसआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने एलबीएस स्कूल में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव से भेंट की। प्रतिनिधियों ने बताया कि एमएसएमई होटल, हॉस्पिटल आदि सर्विस इंडस्ट्री को इंडस्ट्री मानता है, लेकिन रीको नहीं मानता। इसकी वजह से उद्यमियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोटा की इकॉनोमी कोचिंग, हॉस्टल यानी सर्विस इंडस्ट्री से ही चल रही है।

उद्योग में दुर्घटना की स्थिति में उद्यमी पर धारा 304 ए के अलावा पुलिस की ओर से दूसरी धारा लगाने पर रोक लगाने की अपील की। साथ ही, एक्सीडेंट के इन्वेस्टीगेशन पुलिस की बजाए फैक्ट्री इंस्पेक्टर से करवाए जाने की मांग रखी। फ्यूल सरचार्ज एवं उद्योग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। आयुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि वह अधिकारियों से चर्चा करेंगे एवं एसएसआई डेलीगेशन की सरकार के साथ मीटिंग करवाएंगे। मिटिंग में संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अध्यक्ष अमित सिंघल, सचिव अक्षय सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप माथुर, ट्रेज़रार समीर सूद शामिल रहे।

किया सम्मान

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान की ओर से कोटा आगमन पर राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर के नेतृत्व में कोटा जिला कार्यकारिणी ने अभिनंदन किया। समाज के पदाधिकारियों ने श्रीवास्तव को भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा भेंट की। श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज विवेक के लिए पहचाना जाता है। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, उर्मिला माथुर, डॉ.शिल्पा माथुर,समेत अन्यपदाधिकारी मौजूद रहे।