कोटा.रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए कोटा होकर जाने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 09715 व 09716 ट्रेन के 17-17 फेरे अधिक चलाने का निर्णय लिया है।
कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि अब तक ट्रेन नंबर 09715 ढेहर का बालाजी से तिरुपति 25 फरवरी तक एवं ट्रेन नंबर 09716 तिरुपति से ढेहर का बालाजी 28 फरवरी तक चलाया जाना प्रस्तावित था। इसे बढ़ाकर अब क्रमशः 24 जून एवं 27 जून तक कर दिया गया है। इससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी। ट्रेन नंबर 09715 ढेहर का बालाजी से तिरुपति के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक शनिवार तथा ट्रेन नंबर 09716 तिरुपति से ढेहर का बालाजी के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह स्पेशल गाड़ी कोटा, सवाईमाधोपुर एवं रामगंज मंडी होकर चलेगी।