कोचिंग में सबसे बड़ा ब्रेक दिवाली की छुट्टियां शुरू होने जा रही है। ये छुट्टियां 9 से 15 नवम्बर तक रहेगी। ऐसे में कोटा में देशभर से पढ़ने आए लाखों स्टूडेंट्स घर लौटना शुरू हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह से यह सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ एक-दो दिन बाद लौटेंगे। वर्तमान में यहां करीब 2 लाख स्टूडेंट्स हैं। इनमें से करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स दिवाली ब्रेक में घर लौटेंगे। करीब 50 हजार स्टूडेंट कोटा में रहकर दिवाली मनाते हैं। कोचिंग संस्थानों में पेरेन्ट्स-टीचर्स मीटिंग भी इन दिनों रखी जाती है। इस कारण बड़ी संख्या में अभिभावक भी बच्चों को लेने आ रहे हैं। इसी आवाजाही के चलते इन दिनों ट्रेनें और निजी बसें फुल चल रही हैं।
संस्कृतियों का मेला
कोटा में इन दिनों दशहरा मेला चल रहा है, लेकिन दिवाली से पहले यहां संस्कृतियों का मेला भी लगता है। देश के हर राज्य से जब यहां अभिभावक अपने बच्चों को लेने आते हैं तो वे यहां के बाजारों में जाते हैं। ऐसे में पूरा शहर मानो लघु भारत सा हो जाता है। अलग-अलग भाषाओं और प्रांतों के लोग यहां अपने बच्चों के साथ शहर में घूमते हैं। कुछ खरीदारी करने से बाजार में भी भीड़ रहती है।
इनकी हो रही चांदी
निजी बस संचालकों की फेस्टिवल सीजन में जमकर चांदी हो रही है। यात्रियों से मुंहमांगा किराया वसूला जा रहा है। खास बात यह है कि अलग-अलग तारीख के अनुसार बस एजेंट अलग-अलग किराया बता रहे है।
ट्रेनों में वेटिंग
कोचिंग ब्रेक के चलते बसों और ट्रेन में सीट को लेकर जद्दोजहद होने लगी है। लंबी दूरी की गाड़ियां में नो रूम के हालात हैं। तकरीबन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। कोटा जंक्शन दिल्ली-मुम्बई मार्ग का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहां पूरे देश से लाखों स्टूडेंट कोचिंग करने के लिए आते हैं, जो दीपावली पर अपने घरों को लौटते है। इसके चलते रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर्स पर लंबी कतारें लग रही है। कोटा से दिल्ली, मुम्बई, मथुरा, रतलाम के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है। इनके अलावा अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से दलाल सक्रिय हो गए हैं। दलाल टिकट दिलवाने और कंफर्म करवाने को लेकर स्टूडेंट व रेलवे टिकट चाहने वालों से डेढ़ से दोगुना चार्ज वसूल रहे हैं। रेल प्रशासन विभिन्न व्यस्त रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर तैयारी कर रहा है। इसके अलावा प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।
मिठाई व शुभकामनाएं
दिवाली पर जाने से पहले कोटा के कोचिंग संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों को मिठाई के साथ शुभकामनाएं दी जाती हैं। संस्थानों में बच्चों को मिठाई के पैकेट वितरित किए जाते हैं। बच्चे इस मिठाई का सालभर से इंतजार भी करते हैं।
कहां-कितना किराया वसूल रहे बसें
चंडीगढ़ 1400 से 2370
इंदौर 650 से 850
कानपुर 2100-3000
दिल्ली 1580 से 1790
भोपाल 1260
गोरखपुर 2300
सीकर 600
जोधपुर 450 से 600
(नोट: किराया सामान्य व स्लीपर सीट के अनुरूप बताया गया)