18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

वनकर्मियों पर अवैध खननकर्ताओं ने किया हमला, पत्थर बरसाए , वाहनों में तोड़फोड की

कोटा. क्रेशर बस्ती क्षेत्र में रविवार सुबह अवैध खननकर्ताओं ने वनकर्मियों पर पथराव कर दिया। जान बचाने के लिए वनकर्मियोंं को मौके से भागना पड़ा। इस दौरान वनकर्मी व होमगार्ड के जवानों के चोटें भी आई। खननकर्ताओं ने तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। विभाग की ओर से 15 लाेगों के खिलाफ अनंतपुरा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jul 23, 2023

कोटा. क्रेशर बस्ती क्षेत्र में रविवार सुबह अवैध खननकर्ताओं ने वनकर्मियों पर पथराव कर दिया। जान बचाने के लिए वनकर्मियोंं को मौके से भागना पड़ा। इस दौरान वनकर्मी व होमगार्ड के जवानों के चोटें भी आई। खननकर्ताओं ने तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। विभाग की ओर से अनंतपुरा थाने में 15 लाेगों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी कुंदन सिंह ने बताया कि लखावा वन क्षेत्र में विन विभाग की ओर से 100 हैक्टेयर में पौधारोपण किया गया है। रविवार को सुबह सूचना मिली थी कि क्रेशर बस्ती में अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर नाका प्रभारी धर्मराज बैरवा कुछ स्टॉफ व होमगार्ड के जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों को देखकर एक बार तो खननकर्ता भाग खड़े हुए, लेकिन बाद में जब स्टॉफ मौका देख रखा था , तो इसी नौरान 50-60 के करीब लोग आ गए और वनकर्मियों को चारों तरफ से घेरकर पथराव करना शुरू कर दिया।

https://www.patrika.com/kota-news/transporter-arrested-for-helping-in-dismantling-the-financed-truck-8389367/

वे बड़े बड़े पत्थर फैंकने लगे। कुछ लोगों के हाथों में लठियां भी थीं। अपने आप को अवैध खननकर्ताओं से घिरे देखकर वनकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। अवैध खननकर्ता इस पर भी नहीं मानें। उन्होंने वन विभाग के एक बाइक समेत तीन वाहनां में तोड़फोड कर क्षतिग्रस्त कर दिए। वनकर्मी नीतू मालव के अंगुली में,होमगार्ड रामकिशन के पैर व भरतराज के हाथ के पंजे व हाथ पर चोट आई। इनके अलावा टीम में शामिल कुछ अन्य वनकर्मियों के भी हल्की चोट आई है। हमला करने आए लोगों में से 15 के करीब लोगों की पहचान हुई है, जिनके खिलाफ अनंतपुरा थाने में शिकायत दी है।