कोटा. हाड़ौती में सर्दी में भी डेंगू का डंक कम नहीं हो रहा है। लगातार रोगी सामने आ रहे हैं। सर्दी के चलते अब चिकित्सा विभाग ने भी सर्वे कराना छोड़ दिया है। अमूमन सर्दी में डेंगू का असर कम हो जाता है। हालांकि पिछले कई दिनों से एक-दो केस ही सामने आ रहे थे, लेकिन शुक्रवार को अचानक केस बढ़ गए। एक ही दिन में एक दर्जन डेंगू पॉजीटिव सामने आए। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को डेंगू के 12 मामले सामने आए हैं। इनमें कोटा, बारां, बूंदी जिले के 4-4 रोगी शामिल हैं। इनका अलग- अलग अस्पतालों में उपचार जारी हैं।
Read more : यूपी के सीएम योगी के आने से पहले ही मचा ‘बवाल’….
अब तक 600 का आंकड़ा पार
जनवरी से अब तक कोटा में डेंगू 600 का आंकड़ा पार कर चुका है। जबकि चिकित्सा विभाग लगातार बड़े व छोटे अभियान चलाकर डेंगू कंट्रोल का दावा कर रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि मच्छर मरे नहीं, बल्कि मौसम के अनुकूल हो गए हैं। इस कारण सर्दी में भी इनका प्रभाव देखने को मिल रहा है।
read more : यहां गूंज रहा है नन्हें मेहमानों का कलरव….
विभाग मौनविधानसभा चुनाव के चलते चिकित्सा विभाग मौसमी बीमारियों के प्रति गंभीर नहीं है। अधिकारी व कर्मचारी चुनाव में व्यस्त है। शहर में मच्छरों से निपटने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। चिकित्सा विभाग ने भी मौन साध लिया है।
वयस्क मच्छर व लार्वा में तापमान के परिवर्तन सहने की क्षमता बढ़ गई है। साथ ही डेंगू का वायरस उक्त परिवर्तन हो गया है। जिसके कारण डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
डॉ. मनोज सलूजा, सीनियर फिजिशियन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल