कोटा. कोटा ग्रामीण जिले के मोड़क एवं रामगंजमण्डी पुलिस थाने में दर्ज 11 मामलों में वांछित चल रहे अन्र्तराज्यीय ठग बजरंग सिंह उर्फ शुभम सिंह एवं उसकी पत्नी रीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी लगातर ठगी की वारदात कर काफी समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी बजरंग सिंह उर्फ शुभम् सिंह एवं उसकी पत्नी रीना कंवर लगातार लोगों को झांसे में लेकर एवं उनको लालच देकर उनसे मोटी रकम ठग कर फरार हो जाते थे। शातिर प्रवृति के दोनों पति-पत्नी राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में जाकर अपने ठिकाने बदल लेते थे। दोनों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण अरुण मच्या के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया।
आरोपियों के सम्बन्ध में तकनीकी विश्लेषण किया गया एवं पुख्ता आसूचना एकत्रित की गई। आरोपियों के रिकॉर्ड को एकत्रित कर उसके रहने के ठिकानों के बारे में जानकारी ली। पता चला कि आरोपी वर्तमान में गुजरात एवं राजस्थान के जिला जोधपुर, जैसलमेर एवं उदयपुर में सक्रिय हैं। पुलिस टीम ने उक्त जिलों में मुखबिर तंत्र बनाकर अनुसंधान किया। इस पर पता चला कि दोनों अपराधी जैसलमेर में हैं। पुलिस टीम ने जैसलमेर में सर्च आपरेशन चलाकर जयपुर जिले के बरनगर हाल जोधपुर निवासी बजरंग सिंह उर्फ शुभम् सिंह व उसकी पत्नी रीना कंवर को गिरफ्तार कर लिया।