5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

अच्छा है अपहृत बच्चा मिल गया, नहीं तो मदारी के खेल में ‘ जमूरा ’ बन जाता

कोटा. कोटा जंक्शन से अपहृत 4 वर्षीय बालक लैविश का अपहरण हरियाणा के मिवानी गैंग ने किया था। यह गैंग मदारी का खेल भी दिखाती है। बच्चे का अपहरण करने का उद्देश्य बच्चे को मदारी के खेल में जमूरा बनाना था। अपहरणकर्ता बच्चे को कोटा से भोपाल ले गए। वहां से जयपुर डेरों में लेकर गए। जीआरपी ने १३ मई की रात जयपुर के मदारी और कचरा बीनने वालों के ढेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसमें मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Google source verification