कोटा. महिलाएं टेक्नॉलॉजी की मदद से परदेस में रह रहे पतियों का चेहरा देख व्रत खोलेंगी
शहर के बाहर प्रदेश में रहकर नौकरी और बिजनेस कर रहे, पतियों के लिए उनकी पत्नियां करवा चौथ का व्रत रखेगी। ऑनलाइन झरोखे से पत्नियां करवा चौथ के दिन पहले आसमान मंें चांद का उसके बाद पति का दीदार करेगी और पूजा-अर्चना कर व्रत खोलेगी। करवा चौथ के दिन ऑनलाइन रहने के लिए पत्नियों ने पतिदेव से बात करने का कार्यक्रम भी तय कर लिया है।
वीडियो चैटिंग से बताएंगे हाल
शास्त्री नगर निवासी नवनीता शर्मा ने बताया कि उनके पति यूरोप में काम करते हैं। अक्सर वे करवा चौथ पर आते हैं लेकिन कई बार आना नही होता। इस बार भी व्यस्तता के कारण नहीं आ रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन पतिदेव का दीदार करेगें उनके लिए व्रत करूंगी ओर स्पेशल तैयार भी। चैटिंग से दूर होते हुए भी वे पास रहंेगे।