कोटा में संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी के दौरान एक बार फिर चाइनीज मांझा जानलेवा(Kite String Accident) साबित हुआ और चार साल के मासूम की जिंदगी(Child Death) छीन ली। यह दर्दनाक हादसा कोटा के नयापुरा (Nayapura,Kota)इलाके का है, जहां चाइनीज मांझे (Chinese Manjha)की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए मासूम धीर(Dheer death) ने गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।