30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा कचौरी खाने वाले थोड़ा सावधान ! पुराने तेल में तल रहे थे कचौरी

कोटा की कचौरी खाने वाले थोड़ा सावधान। शहर की प्रमुख दुकानों पर काम में लिए कई दिन पुराने तेल में कचौरियां तली जा रही थी। फूड पैकेट पर भी बेस्ट बिफोर नहीं लिखा मिला। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को अतिरिक्त आयुक्त फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल राजस्थान पंकज ओझा ने कोटा में कचोरी एवं मिठाई निर्माताओं के यहां आकस्मिक निरीक्षण किया तो खुलासा हुआ। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 16 नमूने एकत्रित किए।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Apr 08, 2024

कोटा की कचौरी खाने वाले थोड़ा सावधान। शहर की प्रमुख दुकानों पर काम में लिए कई दिन पुराने तेल में कचौरियां तली जा रही थी। फूड पैकेट पर भी बेस्ट बिफोर नहीं लिखा मिला। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को अतिरिक्त आयुक्त फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल राजस्थान पंकज ओझा ने कोटा में कचोरी एवं मिठाई निर्माताओं के यहां आकस्मिक निरीक्षण किया तो खुलासा हुआ। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 16 नमूने एकत्रित किए।
फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत नयापुरा स्थित रतन कचौरी एंड स्वीट्स का निरीक्षण करने पर मिठाइयों पर बेस्ट बिफोर अंकित नहीं था। यहां पहले से काम आ रहे तेल को हटाए बिना नया तेल तलने के लिए काम में लिया जा रहा था। फूड हैंडलर्स का मेडिकल सर्टिफिकेट मौके पर नहीं पाया गया। कचौरी तलने के स्थान पर जाले लगे हुए थे। दीवारों पर गंदगी लगी हुई थी।

आसपास भी अनहाइजेनिक स्थिति में कचौरी तलने का कार्य किया जा रहा था। विक्रेता को सुधार करने के निर्देश प्रदान करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियम 32 के तहत नोटिस जारी किया। जोधपुर स्वीट्स गुमानपुरा का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर मिठाइयों पर बेस्ट बिफोर अंकित नहीं था। महावीर नगर में जय अंबे कचौरी दुकान पर भी तीन बार में भी तेल नहीं बदला जा रहा था। पानी की जांच रिपोर्ट नहीं मिली। फूड हैंडलर्स का मेडिकल सर्टिफिकेट मौके पर नहीं पाया गया। ऐसे में दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया।